घुसखोर पकड़ो अभियान के पहला निशाना बने आरा में बरोली के मुखिया

घुसखोर मुखिया
घुसखोर पकड़ो अभियान के पहला निशाना बने आरा में बरोली के मुखिया

घूस लेते मुखिया जी को निगरानी ने दबोचा, नीतीश सरकार ने कल ही शुरू की है घूसखोर पकड़वाओ अभियान. इस अभियान के तहत घुसखोर मुखियों पर निगरानी की कड़ी निगाह है.

 दीपक कुमार ठाकुर, बिहार ब्यूरो चीफ

आरा : नीतीश सरकार ने राज्य में घूसखोरों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार को ही घूसखोर पकड़वाओ, इनाम पाओ योजना की शुरुआत की है।
इस अभियान की शुरुआत के साथ ही निगरानी की टीम ने एक घूसखोर मुखिया को धर दबोचा है। निगरानी की टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में कमीशन ले रहे थे।
गौरतलब है कि राज्य के मुखियों के पास अपनी पंचायत के विकास के लिए करोड़ो का फंड होता है. ऐसे में राज्य भर में बड़े पैमाने पर रिश्वत का बाजार गर्म होता है. कई मामलों में मुखियों पर आरोप लगते हैं कि वे पैसे के लिए वास्तविक हकदार को लाभ नहीं पहुंचाते और उन्हें जिन से पैसे मिलते हैं उनके विकास का काम करते हैं ऐसे में राज्य सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की है जिससे हडकम्प मच गया है.

घुसखोर पकड़ो अभियान के पहला निशाना बने आरा में बरोली के मुखिया

निगरानी ने भोजपुर जिले केस शाहपुर में बरौली पंचायत के मुखिया को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच है। मुखिया संजय कुमार नल जल योजना में काम कराने को लेकर घूस ले रहे थे। मुखिया संजय कुमार को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिससे मुखिया रिश्वत मांग रहे थे उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. निगरानी विभाग ने जब इस शिकायत की जांच की तो शिकायत सही मिला. जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और घूस के पैसा मांगने वाले मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर रवाना हो गई.

By Editor