जिसे पीटकर पुलिस ने की हत्या, वह योगी समर्थक था

जिसे पीटकर पुलिस ने की हत्या, वह योगी समर्थक था

योगी पुलिस ने जिसे पीट-पीटकर मार डाला वह योगी का बड़ा प्रशंसक था। अखिलेश पहुंचे। पुलिस के बड़े अधिकारी का वीडियो वायरल। कह रहे, FIR मत करो।

रोज यूपी से दिल्ली तक के अखबारों में एक-एक पन्ने का विज्ञापन छप रहा है। दावा किया जा रहा है कि कानून व्यवस्था श्रेष्ठ है। वहीं पुलिस ने 36 साल के कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े प्रशंसक थे और कानपुर से गोरखपुर के विकास को देखने पहुंचे थे। मनीष योगी आदित्याऩाथ का प्रशंसक था और उसने सुन रखा था कि गोरखपुर में विकास के बहुत कार्य हुए हैं। वे वहां शायद अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ पूरे यूपी में हंगामा है। अखिलेश यादव परिवार से मिलने पहुंचे। प्रियंका गांधी ने फोन पर की बात। राज्य पुलिस ने पहले पुलिस पिटाई से मौत से इनकार किया ता, लेकिन मृतक की पत्नी मीनाक्षी गोरखपुर पहुंची, तब सच्चाई सामने आई।

इस बीच एक बड़े पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल है, जिसमें वे पीड़ित परिवार को एफआईआर नहीं करने का दबाव बना रहे हैं। कह रहे हैं कि कोर्ट में मामला लंबा चलेगा और आपलोग परेशान हो जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हत्याकांड की जांच गोरखपुर में नहीं हो, बल्कि कानपुर में हो।

प्रियंका गांधी ने कहा कि गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है। इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है। कल तक प्रियंका भी पीड़ित परिवार से मिलेन पहुंचेगी।

राहुल गांधी ने कहा-मीनाक्षी गुप्ता जी का दर्दनाक वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। मनीष गुप्ता जी के परिवार को मेरी शोक संवेदनाएँ। भाजपा सरकार के अन्याय के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूं। न्याय लेकर रहेंगे- अधिकार है, एहसान नहीं!

यह है नया राजद, नया मुद्दा, सीएम-पीएम को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*