Lalan ने शाह का नाम लिये बिना झुट्ठा नेता क्यों कहा, राजद भी गरजा

Lalan ने शाह का नाम लिये बिना झुट्ठा नेता क्यों कहा, राजद भी गरजा। गृहमंत्री ने लखीसराय नीतीश व लालू सरकार की योजनाओं को भी बताया मोदी सरकार की उपलब्धि।

भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय में थे। उनके भाषण पर राजद और जदयू ने तीखा हमला किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह को सीधे चुनौती देते हुए कहा-आपको चुनौती है- साबित कीजिए कि मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुलवाने में केंद्र सरकार का एक रुपया भी लगा है! राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने नीतीश सरकार और लालू सरकार की उपलब्धियों को भी केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि बताने पर किया हमला।

जदयू अध्यक्ष ने पटना में विशेष प्रेस वार्ता में कहा कि बड़का झुट्ठा पार्टी (B.J.P) के बड़का झुट्ठा गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी, लखीसराय में जुमलेबाज़ी करने से पहले आपको अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए था…! आपको चुनौती है- साबित कीजिए कि मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुलवाने में केंद्र सरकार का एक रुपया भी लगा है ! मुंगेर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नीतीश सरकार की योजना का प्रतिफल है और इसमें सौ प्रतिशत राज्य सरकार का रुपया लगा है। केंद्र सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है। नीतीश सरकार की उपलब्धि भी नरेंद्र मोदी के नाम करने का साहस कोई झुट्ठा व्यक्ति ही कर सकता है!

यदि साहस है तो बताइए कि “हर घर नल का जल योजना” में केंद्र सरकार का कितना रुपया लगा है? इस योजना के लिए केंद्र सरकार के ऑफर को नीतीश सरकार ने ठुकरा दिया और एक ₹ भी केंद्र की सरकार से नहीं लिया। मुंगेर और बेगूसराय को जोड़ने वाला पुल मोदी सरकार की नहीं बल्कि अटल सरकार की देन है। फुलवामा में सीआरपाएफ़ के 40 जवानों की शहादत पर जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन लेफ़्टिनेंट गवर्नर श्री सत्यपाल मल्लिक जी के खुलासे पर आप मौन क्यों हैं ? आखिर आप इतने घबराए हुए क्यों थे कि लगातार आपके मुंह से ‘लखीसराय’ की जगह ‘मुंगेर’ निकल रहा था…?

इधर राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह पांचवीं बार बिहार आए और पिछले दौरों की तरह इस बार भी झूठ की झड़ी लगा कर चले गए।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि लखीसराय में गृहमंत्री ने अपने उन्हीं जुमलों को एक बार फिर दोहराया, जिसे उन्होंने अपने पिछले चार दौरों के दौरान बोला था। गृहमंत्री द्वारा बिहार के सरकार द्वारा किए गए कामों को हीं अपनी उपलब्धि बताकर लोगों से ताली पीटवा रहे थे। और इतना झूठ केवल भाजपा के नेता हीं बोल सकते हैं। उनके भाषण का लोग मजाक उड़ा रहे हैं। गृहमंत्री अपनी उपलब्धियों की सूची में आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का नाम भी जोड़े हुए थे जिसकी स्थापना राजद शासनकाल में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी द्वारा की गई थी। इसी प्रकार मुंगेर में इन्जिनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का नाम भी उनके उपलब्धियों की सूची में शामिल था। नल-जल-योजना जो राज्य की महागठबंधन सरकार के सात निश्चय की एक महत्वाकांक्षी योजना है उसे वे अपनी उपलब्धि बता रहे थे।

UCC पर भाजपा गठबंधन में फूट, उठाया देश की एकता का सवाल

By Editor