बिहार में रोज बदलती राजनीति में आज एक नया मोड़ आ गया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया है। इस बीच आज ही नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल पद की शपथ ली। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। याद रहे कल साल के पहले दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और नए साल की मुबारकबाद दी थी।
नए राज्यपाल के शपथ लेते ही राज्य की राजनीति उस समय गरमा गई, जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे पूरी तरह खुले हैं। हाल के दिनों में ऐसा बयान पहली बार आया है। पिछले साल जब नीतीश कुमार ना पाला बदल कर एनडीए का दामन थामा था, उसके बाद कई बार राजद की तरफ से कहा गया कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। अब लालू प्रसाद ने कहा कि दरवाजे खुले हैं। राजद के रुख में इस बदलाव से राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी अचानक बढ़ गई।
————
2025 के पहले दिन ही तेजस्वी ने कर दिया सियासी धमाका
नीतीश कुमार के भाजपा से नाराज होने की खबरों के बीच लालू प्रसाद के इस ऑफर को गंभीरता से लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि पिछले दिनों एक वरिष्ठ भाजपा नेता के उस बयान के बाद से नीतीश खासे नाराज में हैं, जिसमें कहा गया था कि भाजपा का सपना बिहार में अपनी सरकार बनाने का है। मुख्यमंत्री भाजपा का होगा। हालांकि उसके बाद से भाजपा नेताओं ने सफाई दी और कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश मार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, लेकिन तल्खी अभी तक समाप्त नहीं हुई है।