Rahul Gandhi ने कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि Narendra Modi बहुत घबराए हुए हैं। शायद कुछ दिनों में स्टेज पर भाषण देते-देते उनके आंसू निकल आएं। राहुल गांधी ने ऐसा कहके प्रधानमंत्री के रो देने की संभावनाओं पर भी ब्रेक लगा दिया है।

याद रहे प्रधानमंत्री Narendra Modi पहले भी स्टेज पर आंसू बहा चुके हैं। इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र में गरीबी और अपने बचपन को याद करते हुए उनके आंसू निकल आए थे। इसके अलावा भी कई बार मंच पर उनके आंसू निकल आए हैं।

शायद उनके पहले भी रोने की आदत को देखते हुए Rahul Gandhi शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री बहुत घबराए हुए हैं और बहुत जल्द स्टेज पर उनके आंसू निकलने वाले हैं। राहुल गांधी कर्नाटक के बीजापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। हिंदुस्तान में 1% ऐसे लोग हैं, जो 40% धन कंट्रोल करते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी।जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे।

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी सरकार के दौरान आर्थिक असामनता की खाई इतनी गहरी हो गई है कि देश के 22 लोग 70 करोड़ लोगों के बराबर का धन रखते हैं और 20% लोग दिन में 46 रुपये ही कमा पाते हैं। जातिगत जनगणना का मतलब किसी का हक़ या संपत्ति छीनना नहीं, data पता चलने के बाद, जो कमज़ोर है उसकी targeted रूप से उसको अधिकार दिलवाना है। न्याय दिलवाना है।

Modi बोले मेरा पिछला जन्म बंगाल में हुआ था, RJD का तीखा तंज

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी पिछली बार वायनाड से चार लाख वोट से जीते थे, इस बार वे नए रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। शुक्रवार को चुनाव के दूसरे चरण में यहां मतदान संपन्न हो चुका है।

उप्र में 50 सीटों से कम पर सिमट सकती है BJP : योगेंद्र यादव

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464