नफरत और सांप्रदायिकता का मुंहतोड़ जवाब है Pathaan

Shahrukh Khan की Pathaan बुधवार को रिलीज हो गई। देश में धूम। थियेटर में फिल्म देखने के साथ दर्शक बना रहे वीडियो। सांप्रदायिकता को मिला करारा जवाब।

देशभक्ति से ओत-प्रोत शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को देशभर के सिनेमा हॉलों, थियेटरों में रिलीज हो गई। नौकरशाही डॉट कॉम ने पटना में एक थियेटर का दौरा किया, लोगों से बात की और तीन खास बातें नोट कीं।

पहली यह फिल्म की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। थेयेटर से लेकर सोशल मीडिया तक धूम है। एक ही दर्शक एक बार फिल्म देखकर निकलने के बाद फिर दूसरे शो को देखने भी जा रहे। हॉल में दर्शन न सिर्फ फिल्म देख रहे हैं, बल्कि लगातार वीडियो बना रहे हैं।

फिल्म के दर्शकों से मिल कर और सोशल मीडिया पर नजर डालने से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि पठान फिल्म नफरत और सांप्रदायिकता का जवाब है। जबरदस्त जवाब है। और तीसरी बात यह कि इस फिल्म ने विभिन्न धर्मों खासकर हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बढ़ाया है। भाईचारा बढ़ाया है। फिल्मकार विनोद कापरी पठान फिल्म को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा-मारपीट-तोड़फोड़ करने वाले भगवा गुंडों से अगर आप तंग आ चुके हैं लड़ नहीं सकते विरोध तक नहीं जता सकते तो हैं तो यही मौक़ा है जाइए- @iamsrk या फ़िल्में नहीं भी पसंद हो तो भी #Pathaan देख आइए ,इन गुंडों को इनकी असल जगह बता दीजिए और थियेटर से #SelfieWithPathaan भेजिए।

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पटना में कई दर्शक ऐसे मिले, जिन्होंने एक साथ दो शो का टिकट लिया है। जो दर्शक फिल्म देककर बाहर निकल रहे हैं वे जोश में दिख रहे हैं। हाथ को फैला कर पठान-पठान चीख रहे हैं। हॉल के भीतर का दृश्य किसी स्टेडियम जैसा है। जहां हर दर्शक मोबाइल से फिल्म के सीन को रिकॉर्ड कर रहा है। सैकड़ों लोग शाहरुख खान के गाने के साथ ही नाचते दिखे।

फिल्म की सफलता ने नफरती गैंग को पस्त कर दिया है। कुछ शहरों में फिल्म का विरोध भी हुआ, लेकिन विरोध करने वाले गिनती के लोग थे।

ललन का जबरदस्त हमला, 56 इंच का सीना, तो BBC से क्यों डर रहे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464