http://naukarshahi.com/mob-lynching-piriton-ko-ig-se-milne-se-roka-darbhanga-me-pradarshan/नासिक में गौ मांस का आरोप लगा कर बजरंग दल के गुंडों ने की हत्या

गौरक्षकों की गुंडागर्दी, बीफ के आरोप में पीट कर हत्या

बकरीद के करीब आते ही गौ रक्षकों की आतंकी करतूत चरम पर है. नासिक में कथित तौर पर अपनी कार में मांस ले जा रहे अफान अंसारी की पीट कर हत्या करने की खबर है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के कुर्ला के 32 वर्षीय अफान अंसारी अपने सहयोगी नासिर शेख के साथ एक कार में मांस ले जा रहे थे, जब उन्हें कथित तौर पर गोरक्षकों ने रोका और उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की.

गौरतलब है कि जून के प्रथम सप्ताह में एक अन्य मुस्लिम युवक की इसी नासिक में पीट कर हत्या कर दी गयी थी.

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मौका ए वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो कार में दो युवक जख्मी हालत में पड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां अफान को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Mob Lynching : पीडितों को IG से मिलने से रोका, दरभंगा में प्रदर्शन

पुलिस ने कहा, ‘घायल व्यक्ति की शिकायत पर हमने हत्या और दंगे का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं.’

मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मौका ए वारदात पर जब पुलिस पहुंची तो कार में दो युवक जख्मी हालत में पड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां अफान को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि वे वास्तव में गोमांस ले जा रहे थे या नहीं यह लैब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

ध्यान रहे कि इसी महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के नासिक में अवैध मवेशी ले जाने के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में बजरंग दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.तब भिवंडी निवासी 23 वर्षीय लुकमान सुलेमान अंसारी को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464