पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां खड़े कई लोग झुलस गए। तीन वकील बुरी तरह झुलस गए, जिनमें एक की मौत हो गई। घटना में वकील सहित दो लोगों की मौत हुई है। विपक्षी दल राजद ने इस घटना को राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम बताया है।

पटना सिविल कोर्ट परिसर में अचानक ब्लास्ट होने से अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे हुई। ब्लास्ट और आग लगने से इलाके में अपरातफरी मच गई। थोड़ी देर में ही आग बुझाने वाली कई गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अन्य झुलसे लोगों को पीएमसीएच में भर्ती किया गया है।

विपक्षी दल राजद ने इस घटना को राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम बताया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने पटना सिविल कोर्ट के गेट के समीप ट्रांसफॉर्मर फटने से दो व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक- संवेदना प्रकट की है। कहा कि यह घटना लापरवाही का नतीजा है। घटना में एक वकील और अन्य एक व्यक्ति की मौत दुःखद है। इसमें करीब आधा दर्जन लोगों के झुलसने की भी खबर है। घायलों के लिए समुचित व्यवस्था कराये जाने की भी मांग की है।

JDU के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सहनी RJD में शामिल

इन्होंने आगे कहा कि पटना सिविल कोर्ट में वकीलों को बैठने के लिए स्थान मुहैया नहीं कराया जाना और बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर की देखभाल नहीं किया जाना ही इस तरह की दुर्घटना का कारण है। इन्होंने बिहार सरकार से अविलंब वकीलों को बैठने का स्थान मुहैया कराए जाने तथा मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही साथ इस तरह की लापरवाही में लिप्त लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी मांग की है।

पाकिस्तानियों को नौकरी क्यों देना चाहती है मोदी सरकार : केजरीवाल

By Editor