POCSO मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट, कांग्रेस हुई हमलावर

POCSO मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट, कांग्रेस हुई हमलावर। कहा केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा आरोपियों और बलात्कारियों को संरक्षण दिया।

POCSO मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पुलिस ने पटियाला कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा कि नाबालिग के यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला। वहीं पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अन्य चार्जशीट दाखिल की, जो सात वयस्क महिला पहलवानों की शिकायत के सिलसिले में है। नाबालिग मामले में भाजपा सांसद को क्लीन चिट दिए जाने पर बवाल हो गया है। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि जिन बेटियों के साथ मोदी जी फोटो खिंचाते थकते नहीं थे, आज उनके खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी। मोदी सरकार ने हमेशा से आरोपियों और बलात्कारियों को संरक्षण देने का ही काम किया है। BJP ने कुलदीप सिंह सेंगर, चिन्मयानंद कांड, लखीमपुर चीरहरण, उत्तराखण्ड की अंकिता, हाथरस की गुड़िया, इन सभी मामलों में आरोपियों को संरक्षण दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा-एक नाबालिग लड़की बृजभूषण शरण सिंह जैसे बड़े आदमी के खिलाफ POCSO की शिकायत दर्ज करती है, यौन शोषण का आरोप लगाती है। इसके बाद सारा तंत्र, पुलिस, सरकार के मंत्री और सांसद मिलकर उस लड़की के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और बृजभूषण शरण सिंह को संरक्षण दिया जाता है। आज भारतीय जनता पार्टी का नारा है- ‘बेटी डराओ-बृजभूषण बचाओ’ष

उन्होंने यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि देश की न्यायपालिका इसका संज्ञान लेगी। मजिस्ट्रेट के सामने दिया गया बयान बदला गया, वो भी जब आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहा था। दिल्ली पुलिस ने बिना वक्त गंवाए क्लीन चिट दे दी। इस देश की बेटियां मोदी सरकार से हर तरह की उम्मीद छोड़ दें।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-गृहमंत्री @AmitShah की #DelhiPolice ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में @BJP4India सांसद #बृजभूषण_शरण_सिंह को क्लीन चिट दे दी! @narendramodi जी, ऐसा लग रहा है #ED और #CBI के साथ अब #दिल्ली_पुलिस का कंपटीशन हो रहा है! कौन सरकार को ज्यादा खुश कर सकता है, सारा जोर इसी बात पर लगाया जा रहा है! सोशल मीडिया में लगातार दिल्ली पुलिस ट्रेंड कर रही है।

हर प्रखंड में महागठबंधन का प्रदर्शन, कहा BJP को मिट्टी में मिला देंगे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464