गुजरात चुनावों के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर धारदार सवालों की झड़ी  से उन्हें झकझोड़ा था. लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया. अब फिर राहुल ने सवालों की सीरीज में पहला सवाल पूछा है और सरकार की एक झूठ पर उंगली उठा दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल  गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट में पूछा कि सरकार लोकपाल पर आखिर कब तक जनता से झूठ बोलती रहेगी? इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 18 दिसंबर 2013 का वो ट्वीट भी पोस्ट किया है. इस ट्विट में कांग्रेस सरकार में पारित लोकपाल बिल के लिए सुषमा स्वाराज व अरुण जेटली की कोशिशों की सराहना की थी.
 राहुल ने ट्विट किया कि अबतक सरकार के चार साल बीत चुके हैं, लेकिन लोकपाल बिल पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.सरकार आखिर कब लोकपाल के नाम पर जनता से झूठ बोलती रहेगी?
– ट्वीट में राहुल ने लिखा “क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अगुआ ये सुन रहे हैं?”
गौरतलब है कि राहुल ने गुजरात चुनाव के दौरान नियमित रूप से सवालों की सीरीज जारी की थी. 22 सवालों की ये सीरीज काफी चर्चित हुई थी. राहुल के ये सवाल चूभने वाले थे. लेकिन पीएम मोदी ने उनके एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया था. राहुल ने  हैशटैग गुजरात मांगे जवाब के तहत वे सवाल पूछे थे.
चुनाव के बाद अब राहुल ने फिर से मोदी को घेरने और उन्हें लाजवाब करने की शुरुआत कर दी है.
पहला सवाल लोकपाल कानून पर है. याद रहे कि अन्नाहजारे ने पांच साल पहले लोकपाल कानून लागू करने के लिए आंदोलन किया था. उसके बाद कांग्रेस सरकार ने यह कानून संसद से 2013 में   पारित कर दिया. उसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. इन चार सालों में अभी तक मोदी सरकार ने लोकपाल का गठन तक नहीं किया.
गौरतलब है कि लोकपाल कानून सत्ता पर बैठे अफसरों और मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और उनकी जिम्मेदारी तय करने का कानून है.
राहुल के इस सवाल का पीएम मोदी क्या उत्तर देंगे यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. वैसे गुजरात चुनावों के दौरान उनके सवालों का जवाब मोदी  देने का साहस नहीं जुटा पाये थे.
 

By Editor