शिक्षकों को अपशब्द कहने पर केके पाठक के खिलाफ होगा प्रदर्शन
शिक्षकों को अपशब्द कहने पर केके पाठक के खिलाफ होगा प्रदर्शन। जाप नेता मोहम्मद शहजाद ने किया एलान। मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।
जन अधिकार पार्टी (JAP ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने शुक्रवार को जारी प्रेस वक्तव्य में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा वैशाली जिला के रजौली विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को “इडियट तथा साला ” जैसे शब्दों एवं अभद्र अंदाज में संबोधित किए जाने पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसे बात करने की तमीज ना हो उसे शिक्षा विभाग में अफसरी करने का कोई अधिकार नहीं है।
जाप नेता शहजाद ने शिक्षकों से अपने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की है। शहजाद ने बताया कि यदि केके पाठक ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा शिक्षकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने मुकदमा तक करने की चेतावनी दी है।
नीतीश ने PM मोदी को घेरा, तेजस्वी ने भी कह दी बड़ी बात