एक मुस्लिम युवक को भीड़ के हाथों हत्या करने से बचाने वाले सिख पुलिस अफसर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. पुलिस अफसर ने युवक को अपनी बाहों में भर कर रक्षा करते दिख रहे हैं. इस युवक को कुछ लोगों ने हिंदू युवती के साथ प्रेमालाप करते पड़ा था.

यह घटना त्तराखंड का नैनीताल जिला के रामनगर की है.  इस स्थान पर एक मंदिर है जहां यो दोनों युग्ल मिलने आये थे. लेकिन उन्हें भीड़ ने पकड़ लिया और फिर लड़की को अलग करके लड़के को बेरहमी से पीटने लगे.

इस घटना की सूचन पुलिस को मिली तो गगन दीप सिंह नामक सबइंस्पेक्टर ने अपनी बांहों का घेरा बना कर इस युवक की जान बचाई. इस बीच गगनदीप को भी हलक चोटें आयीं.

इस घटना का विडियो ट्विटर पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. गगनदीप के इस साहस की लोग खूब तारीप खर रहे हैं. गगनदीप सोशल मीडिया  पर एक हीरो के रूप में पेश किये जा रहे हैं.

ऐसे समय में जब  देश भर में दलितों और अल्पसंख्यकों को भीड़ के हाथों पीटने की घटनायें आम होती जा रही है हैं, नैनी ताल की घटना ने लोगों को एक बड़ी उम्मीद की किरण दिखाई है. इसलिए लोग गगनदीप के हौसले और साहस को सलाम कर रहे हैं.

इस विडियो को दख कर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज  मार्केंडेय काटजू ने लिखा है  यूट्यूब पर यह विडियो देख कर काफी पीड़ा हुई कि एक मुस्लिम युवक को कुठ कट्टरपंथी हिंदू पीट पीट कर मार डालना चाहते हैं. लेकिन इसी बीच सिख पुलिस अधिकारी गगनदीप ने अपनी जान जोखिम में रख कर मुस्लिम युवक की जान बचाई.

By Editor