पिछले तीन दिनों से जमुई शहर में चल रहा तनाव आज उग्र हो गया. ताजिया जुलूस पर भारी पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. डीआईजी विकास वैभव ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि पुलिस मामले को शांत करने में लगी है.

जमुई पुलिस सांकेतिक फोटो

यह घटना सोमवार को महाराजगंज चौक के समीप हुई. विकास वैभव ने बताया कि लोगों ने अपन छतों से ताजिया जुलूस पर पत्थराव किया है. पुलिस बल मामले को शांत करने में लगा है. उधर जमुई से हमारे पत्रकार मुकेश कुमार ने भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की घटना अपनी आंखों से देखा है. उन्होंने बताया है कि सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी छतों पर चढ़ कर जुलूस पर पत्थरबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोली चलाई है जिससे दो युवक घायल हुए हैं. हालांकि विकास वैभव ने कहा कि गोली नहीं चलाई गयी. अभी भी पुलिस आंसू गैस के गोले चला रही है.

घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है.  गौरतलब है कि पिछले दिनो दुर्गापूजा के दौरान भी कुछ शरारती तत्व ने आपस में पत्थरबाजी की थी. इससे अफवाह फैली. दूसरे दिन मुहर्रम के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने आगजनी की. लेकिन इस घटना के बावजूद पुलिस और प्रशासन इसे शांत करने में लापरवाही बरती. इस घटना की सूचना भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव को मिली तो वह दल बल के साथ जमुई कूच कर गये.

 

By Editor