गुजरात चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने के लिेए जहां विपक्ष नरेंद्र मोदी पर खुल के टूट पड़ा है वहीं खुद उनकी पार्टी के सांसद व फिल्मस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इशारों में मोदी को चेता दिया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर नरेंद्री मोद नाम लिए बिना लिखा है कि सर अलग अलग ट्विट्स्ट दे कर मुद्दों को घुमाने मुद्दों को साम्प्रदायिक बनाने के बजाय सेहतमंद राजनीति कीजिए और साफ साफ विकास माडल, हाउसिंग, रोजगार और सेहत जैसे मुद्दों और चुनाव पर बात कीजिए.

गौरतलब है कि मोदी ने पिछले दिनों आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अफसर लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तानी नेता खुर्शीद महमूद कसूरी के संग गुप्त बैठक हुई. जबकि उस बैठक में शामिल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी के इस बयान को बेबुनिया और झूठ से भरा बताते हुए मोदी से माफी मांगा. इस बैठक में पूर्वसेना प्रमुख दीपक कूपर भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि यह कोई गुप्त बैठ ती ही नहीं. और न ही इसमें गुजरात के चुनाव पर कोई बात हुई.

मोदी के इस बयान से भाजपा की किरकिरी होने लगी है. और अब तो भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी इस पर खुल कर सामने आ गये हैं.

 

 

By Editor