तेजस्वी का नीतीश पर धारदार हमला, पूछा दुर्गापूजा पर RSS से दंगा करवाना चाहते हैं?

तेजस्वी का नीतीश पर धारदार हमला, पूछा दुर्गापूजा पर RSS से दंगा करवाना चाहते हैं?

तेजस्वी  यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धारदार  हमला बोलते हुए  पूछा है कि क्या वह आरएसएस से मिल कर बिहार में दुर्गापूजा  के अवसर पर  बड़े पैमाने पर दंगा करवाना चाहते हैं ?

 

तेजस्वी यादव का अंदाज इन दिनों काफी आक्रामक हो गया है | नीतीश कुमार पर तंज कसने का कोई भी मौका ‘तेजस्वी ‘ छोड़ना नहीं चाहते | अभी हाल  ही में नीतीश कुमार और ‘ आरएसएस  के नेता रामलाल  के बिच एक गुप्त मीटिंग हुई थी, जिसको लेकर ‘तेजस्वी यादव ‘ ने नीतीश को घेरते हुए कहा कि  ये गुप्त मीटिंग आखिर किस लिए हुई ?

 

तेजस्वी का हमला

तेजस्वी ने पूछा कि  क्या आरएसएस के साथ मिलकर नीतीश जी दुर्गापूजा से पहले कोई दंगा कराने की योजना बना रहे है ? साथ ही साथ तेजस्वी ने ये भी पूछा कि  क्या नीतीश कुमार समाज में हो रही मोब लॉन्चिंग की घटनाओ को बढ़ावा देकर समाज का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं ?

[box type=”shadow” ][/box]

ये भी पढ़ें  तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी को समझाया लालटेन का महत्व, जानिए कैसे

 

तेजस्वी ने एक बयाना जारी किया. उन्होंने  आरएसएस और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए यहाँ तक कह दिया कि  क्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे , गोडसे का महिमामंडन  करने का मंसूबा तो नहीं है ?

 

उन्होंने  पूछा  कि  क्या  यह  मीटिंग अल्पसंख्यकों  को ठगने और भ्रमित करने के लिए हुई है ?   मुख्यमंत्री की  कड़ी आलोचना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नितीश जी जनता को बताएं  कि अपने राजनितिक  और सामाजिक परामर्शी आरएसएस से क्या-क्या  दिशा-निर्देश प्राप्त किये ?

 

तेजस्वी के इस बयान और  इन सब सवालो का मुख्यमंत्री क्या जवाब देते हैं ये देखने वाली बात होगी | गौर तलब है कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ़ कहा था कि वह नितीश कुमार को महागठबंधन में शामिल नहीं होने देंगे. इधर बिहार में उप चुनाव कि घोषणा होने के बाद तमाम दल चुनाव कि तयारी में जुट गये हैं. उनप चुनाव एक लोकसभा और पांच विधानसभा में 21 अक्तूबर को होने जा रहा है.

 

By Editor