बिहार सरकार ने जहां पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश की कटौती के फैसले को वापस ले लिया है वहीं इंस्पेक्टरों को भी साल में 13 महीने का वेतन देने का फैसला कर दिया है.

फैसल के अनुसार अब पुलिस इंस्पेक्टरों को भी तेरह माह का वेतन मिलेगा. अभी तक सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक को ही यह लाभ दिया जा रहा था.

कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने कहा कि अब साल में तेरह माह के वेतन का लाभ करीब 65 हजार सिपाही हवलदार एएसआई से इंस्पेक्टर स्तर के करीब 20 हजार पुलिस अफसरों को मिलेगा। राज्य में करीब सवा नौ सौ इंस्पेक्टर हैं।
राज्य सरकार के इस निर्णय का बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने स्वागत किया है।

By Editor