बिहार मे खगड़िया- मानसी रूट के बीच धमारा रेलवे स्टेशन पर कम से कम 37 लोगो के रेल से कटकर मर जाने की खबर है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

मरने वालों की संख्बया अधिक भी हो सकती है. बताया जाता है कि उग्र भीड़ ने रेलगाड़ी में आग लगा दी है. मरने वालों में 30 औरतें शामिल हैं.

पत्रकार केशव कुमार के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.ट्रेन सहरसा से पटना आ रही थी.

सावन महीने के अंतिम सोमवार को कात्यायिनी मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु यहां भारी तादाद में जुटे थे. यात्री धमहारा हॉल्ट के रेल की पटरियों पर मौजूद थे और ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पटरियों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

पटना से सहरसा तक चलनेवाली ट्रेन राजरानी एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज नहीं होता है और लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पटरियों पर ही मौजद थे. चश्मदीदों के मुताबिक राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी और कई लोगों को रौंदते हुए चली गई।

यह भी कहा जा रहा है कि हादसा रेलवे की चूक की वजह से हुआ जिसमें ट्रेन आने का सिग्नल नहीं दिया गया और ट्रेन पटरियों पर खड़े लोगों को कुचलते हुए चली गई.

सरकारी सूत्रों ने दस की मौत की पुष्टि की है.

खबर यह भी है कि हादसे के बाद लोग हिंसा पर उतारू गो गये. ट्रेन को आग के हवाले करने के अलावा ड्राइवर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया है. ड्राइवर की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

By Editor

Comments are closed.