जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले शख्स को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

 
नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया कि इस मामले में एक संगठन पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।  शनिवार को इस संगठन के नाम से प्रेस क्लब की दीवारों पर जो पोस्टर लगाए गए थे उनमें कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही गई थी। पोस्टर के नीचे संगठन के अध्यक्ष के रुप में आदर्श शर्मा का नाम लिखा हुआ था और साथ ही उसके हस्ताक्षर भी थे। यह खबर मिलते ही पुलिस ने फौरन सारे पोस्टर दीवारों पर से हटा दिए थे।
देशद्रोह के आरोप में 20 दिन तक तिहाड़ जेल में बंद रहे कन्हैया को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से मिली अंतरिम जमानत के बाद तीन मार्च को रिहा कर दिया गया था। कन्हैया पर आरोप है कि वह उन छात्रों में शामिल था जिन्होंने 09 फरवरी को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाए थे।

By Editor