मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिम्मेदारी संभालने के दूसरे कार्य दिवस पर मंगलवार को राज्य के तमाम जिलों के डीएम और एसपी के सात कानून और व्यवस्था पर विडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा मीटिंग की.

विडियो कांफ्रेंसिग के दौरान नीतीश
विडियो कांफ्रेंसिग के दौरान नीतीश

इस अवसर पर नीतीश ने बदले माहौल में अफसरों को बिना किसी दबाव में आ कर काम करने के निर्देश दिये और हर हाल में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. विडियो कांफ्रेंसिग के दौरान मुख्यमंत्री के संग अन्य वरिष्ठ अफसरों के अलावा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद थे.

गौरतलब हो कि नीतीश कुमार ने कुर्सी संभालने के बाद कहा कि उनकी प्रायोरिटी गवर्नेंस होगी. इस विडियो कांफ्रेंसिग के जरिये नीतीश ने यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वह हर हाल में राज्य में अमन-शांति बनाये रखना चाहते हैं.

रविवार को पद संभालने के दूसरे दिन नीतीश ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर पूर्वर्ती मांझी सरकार के फैसले की तमाम फाइलें मंगावयी और उनका अवलोकन शुरू किया. और आज उन्होंने सभी जिलों के आला अफसरों से संवाद करके सिस्टम में तेजी लाने की कवाद शुरू की है.

By Editor