बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है जिसमें कहा गया था कि विस्फोट के आतंकी जाकिर नाइक से प्रभावित थे.zakir-759

इंडियन एक्सप्रेस ने डेली स्टार के हवाले से लिखा है कि स्टार ने  एक स्टेटमेंट जारी कर साफ तौर पर इस बात से इनकार किया है कि उसने कभी  लिखा कि आतंकी जाकिर नाइक से प्रभावित थे.

अखबार ने कहा कि उसने लिखा था कि एक आतंकी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था जिसमें नाइक को कोट करते हुए कहा गया था कि सभी मुसलमान को आतंकी होना चाहिए. अखबार ने दावा किया है कि फेसबुक पोस्ट को लिखते हुए उसने यह भी कहा था कि कैसे कुछ लोग जाकिर नाइक के कथन को आउट आफ कंटेक्सट निहतार्थ निकालते हैं, जिसे कहने का तात्पर्य ही नाइक का नहीं था.

इससे पहले जाकिर नाइक ने आरोप लगाया था कि डेली स्टार ने खबर को सनसनीखेज बनायी थी कि उनके लेक्चर से एक आतंकी प्रेरित था. जाकिर नाइक ने चुनौती दी थी कि कोई भी बांग्लादेश सरकार के हवाले से ये आरोप साबित करे.

By Editor