पांच महीने की बकाया सैलरी और चार महीने से आधी-अधूरी तन्ख्वाह मिलने से आहत सहरा मीडिया के सम्पादकीय कर्मियों ने नोएडा, बनारस, कानपुर के दफ्तरों में जबर्दस्त हंगामा किया और काम ठप कर दिया है.ahara-subroto-roy

कर्मचारियों ने सहारा इंडिया मास कमुनिकेशन (प्रिन्ट) के प्रशासनिक प्रमुख सीबी सिंह का घेराव किया। समाचार लिखे जाने तक समपादकीय विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप रहा है। नोएडा में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखकर राष्ट्रीय सहारा की देहरादून, वाराणसी यूनिट में भी सम्पादकीय कामकाज नहीं किया जा रहा है

गौरतलब है कि सहारा ग्रूप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा एक साल से भी अधिक समय से जेल में कैद हैं., उनपर निवशकों के हजारों करोड़ रुरये की हेराफेरी का आरोप है.

उधर अखबार के पत्रकारों और गैर पत्रकारों की आधी अधूरी सैलरी मिलने से लोगों में भारी गुस्सा है.

वेतन न मिलने से सहारा मीडिया के कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। हर कर्मचारी अपने खर्च में कटौती कर रहा है… हर कर्मचारी कर्ज मे गले तक डूब गया है. हालत यह है कि अधिकारीयों के चमचे तक के स्वर बगावती हो रहे हैं. एक ही सवाल सबके जेहन में है कि आखिर वेतन क्यों नही दे रहे हैं सहारा वाले

By Editor