अभी जहानाबाद के जख्म भरे भी नहीं थे कि बिहारशरीफ में दो गुटों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई है इसमें दो पुलिस इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

फिरोज अख्तर की रिपोर्ट

शहर के आलमगंज मोहल्ले में बुधवार को देर शाम दो गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान बिहारशरीफ और लहरी थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिकर्मी घायल हो गये हैं.

घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बुधवार की शाम सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो मौके  पर पहुंचे कर जैसे ही स्थिति को शांत करने की कोशिश की तो पुलिस पर भी रोड़ेबाजी हुई जिसमें बिहारशरीफ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि ज्योति एवं लहरी थाना के थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये.

सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर नालंदा का डीएम बी कर्तिक,  एसपी सिद्धार्थ महोन जैन एवं डीएसपी अफरोज घटना स्थल पर पहुंच गये. वहीं खबर लिखे जाने तक स्थिति  तनावपूर्ण बनी हुई थी मगर विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

By Editor