बिहार विधान सभा में नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने अपने कड़े तेवर साथ जता दिया कि सत्र हंगामेदार होनेवाला है. आज बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ सरकार गिराने के लिए ही नहीं लाया जाता है. बल्कि इस लिए भी लाया जाता है कि जनता के सवालों का जवाब सरकार दे. यदि मॉनसून सत्र में हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाते हैं, तो अगले सत्र में लाने की कोशिश करेंगे. 

नौकरशाही डेस्‍क

केंद्र की भाजपा सरकार के सहयोगी दल भी नाराज हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का साथ नहीं देते हुए वॉक आउट करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सांसद भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि सरकार बचती है कि नहीं बचती है. महत्वपूर्ण यह है कि विपक्ष ने एकजुट होने का जो परिचय दिया और सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया.

 

By Editor