सीवान की नई डीएम सुश्री रंजीता होंगी. सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उन्‍हें डीएम के साथ – साथ बंदोबस्‍त पदाधिकारी का भी अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को भी अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा है.

नौकरशाही डेस्‍क

अंशुली आर्या को प्रधान सचिव सह खान एवं भू-तत्‍व विभाग पटना, प्रबंध निदेशक बिहार राज्‍य खनिज निगम लिमिटेड का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. श्रीमती वंदना किन्‍नी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव का प्रभार मिला है. वहीं, संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन विभाग का सचिव और बिहार राज्‍य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है.

 

By Editor