राजस्थान की मुख्यमंत्री बनने के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया ने नौकरशाहों की अपनी टीम बनाते हुए अपने प्रिय राजीव महर्षि को मुख्यसचिव बना दिया है.vasundhra

महर्षि अभी तक केंद्र सरकार में सचिव थे. बताया जाता है कि महर्षि न सिर्फ वसुंधरा के प्रिय रहे हैं बल्कि दोनों पुराने मित्र भी हैं. इससे पहले वसुंधरा की ओर से केंद्रीय कैबिनेट सचिव से मिल कर महर्षि को रास्थान भेजने की अपील की थी.

महर्षि इससे पहले जब वसुंधरा 2003 से 2008 के दरम्यान मुख्यमंत्री थीं तो महर्षि वित्त विभाग के प्रधान सचिव थे.

1978 बैच के आईएएस अधिकारी महर्षि ने सीके मैथ्यु का स्थान लिया है जो विधानसभा चुनावों के दौरान लम्बी छुट्टी पर चले गये थे. तब भाजपा ने मैथ्यु पर आरोप लगाया था कि वह गहलोत सरकार की मदद कर रहे हैं. इन आरोपों के बाद मैथ्यु ने खुद को चुनावों से अलग कर लिया था.

By Editor