अपने पिता लालू प्रसाद के गांव पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने रेफरल अस्पताल का भ्रमण किया.वहां फैली गंदगी देख कर उन्होंने फौरन सिविल सर्जन को तलब कर लिया.tej

स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पैतृक गांव के भ्रमण पर गये थे. इस दौरान उन्होंने फुलवरिया गांव के रेफरल अस्पताल का भ्रमण किया.

उन्होंने कहा ‘अपने पैतृक गांव फुलवरिया में रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, कुछ साफ-सफाई सम्बंधित कमियाँ देखने को मिली जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहाँ के सिविल सर्जन को तुरंत बुलाकर बात की और जल्द से जल्द सभी कमियों को दुर करने का निर्देश दिया’

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वहाँ की जनता से अस्पताल में और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया.

गौरतलब है कि गोपालगंज का फुलवरिया गांव स्वास्थ्य मंत्री के पिता व राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पैतृक गांव है. इस नाते तेज प्रताप यादव का इस गांव से भावनात्मक लगाव है. इससे पहले तेज प्रताप जब फुलवरिया पहुंचे थे तो उन्होंने गांव के कण-कण को प्रमाण किया था. उन्होंने इस दौरान एक खानकाह का भी दौरा किया.

By Editor