सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड मामले में गुजरात के एडिशनल डीजी पीपी पांडेय की जायदाद जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर रही है.iSHRAT-300x300

पीपी पांडेय ने सीबीआई के बार बार कहने के बावजूद इस मामले में सहयोग नहीं किया है. सीबीआई सूत्रों के हवाले से आईबीएन की खबरों में बताया गया है कि जल्द ही सीबीआई पांडे को भगोड़ा घोषित करने वाली है.

सीबीआई ने हाल ही में पांडेय की गिरफ्तारी का वारंट अदालत से हासिल किया है. हाल ही में सीबीआई टीम उत्तरप्रदेश भी गयी थी ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. पांडेय इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में अहम सबूत के रूप में काम आ सकते हैं. हालांकि सीबीआई की टीम उत्तरप्रदेश से खाली हाथ लौट गयी लेकिन उसने उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों से भी उनके बारे में पूछ ताछ की है

आईपीएस पांडे इशरत जहां, उसके साथी जावेद शेख और दो अन्य जीशान जौहर और अमजद अली राणा को झूठे मुठभेड में 15 जून 2004 को मार देने के आरोपी हैं.

पांडे फिलहाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(सीआईडी) क्राइम के पद पर अहमदाबाद में तैनात हैं.

सीबीआई पहले ही इस मामले में छह पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें आईएएस अधिकारी जीएस सिंघल, डीएसपी तरुण बारोत भी शामिल हैं.

By Editor