भारत-नेपाल सीमा  पर दोनों देशों के रिश्ते की कड़वाहट उस वक्त चरम पर चली गयी जब रविवार को किशनगंज से सटे सीमा में एसएसबी के 13 जवानों को  नेपाल ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ घंटों के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

 

ssb

इसी दिन नेपाल ने 42 भारतीय चैनलों को भी प्रतिबंधित कर दिया है.

खबरों के अनुसार किशनगंज जिले के पास रविवार सुबह 7 बजे एसएसबी की पेट्रोल पार्टी को अरेस्‍ट किया गया.

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डायरेक्‍टर बीडी शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक जवानों को नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स कैंप में रखा गया है।

दूसरी ओर चैनलों पर पाबंदी लगाने जाने के पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि भारत की ओर से नेपाल को तेल और अन्‍य जरूरी सामान की सप्‍लाई रोके जाने के खिलाफ बढ़ते रोष की वजह से यह कदम उठाया गया है.

By Editor