अररिया के जिले जोकीहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अररिया डीएम हिमांशु शर्मा ने जानकारी प्रेस वार्ता के माध्‍यम से दी. उन्‍होंने बताया कि जोकीहाट विधान सभा उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान होंगे और 31 मई को काउटिंग होगी. 

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि जोकीहाट विधान सभा सीट पर जदयू के विधायक सरफराज आलम थे, मगर अररिया लो‍कसभा उपचुनाव में सरफराज आलम के जीत दर्ज करने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. सरफराज ने लोकसभा का चुनाव राजद के टिकट पर लड़ा था और जदयू – भाजपा के एनडीए उम्‍मीदवार को हराया था.

उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब सब की नजर जोकिहाट विधान सभा पर होगी. वहीं डीएम ने प्रेस वार्ता में ये भी बताया कि प्रशासन जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है. 331 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 28 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है.

By Editor