उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत द्वारा एक ट्रेनी IAS अधिकारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. मिली सूचना के अनुसार, सांसद ने ट्रेनी IAS अजय द्विवेदी से कहा कि  उन्हें जनप्रतिनिधि से बात करने वक़्त प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं किया तो वो उनका जीना मुश्किल कर देंगी.

नौकरशाही डेस्‍क

दरअसल ट्रेनी आईएएस अजय द्विवेदी अपनी टीम के साथ अवैध क़ब्ज़ा हटाने के अभियान पर निकले थे. इसी दौरान सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अभियान रोक दिया और उन्‍हें धमकी भी दी. बताया जाता है कि अवैध क़ब्ज़े का आरोप भी एक स्थानीय बीजेपी नेता पर ही लगा है.

प्रियंका सिंह रावत ने आईपीएस अधिकारी को पहली बार नहीं धमकाया है, इससे पहले उन्‍होंने अप्रैल में भी बाराबंकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह को कथित रूप से उनके ‘दुर्व्यवहार’ को लेकर चीखते हुए कहा था कि मैं सारी मलाई (गैरकानूनी कमाई) बाहर निकाल लूंगी, और खाल भी खिंचवा लूंगी. बाद में प्रियंका सिंह रावत ने स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई अफसोस ज़ाहिर नहीं किया था.

By Editor