नया साल 2018 की शुरूआत को महज कुछ घंटे ही बांकी हैं, लेकिन इसी बीच बिहार के प्रशासनिक महकमे से बड़ी फेरबदल की खबर आ रही है. राजधानी पटना के डीएम संजय अग्रवाल का तबादला परिवहन विभाग में सचिव के पद पर कर दिया गया है. उनकी जगह अब 2005 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार रवि लेंगे. कुमार रवि वर्तमान में गया के डीएम हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

इसके अलावा 5 आईएएस और 23 आईपीएस का तबादला हुआ है. अभिषेक सिंह (आईएएस 2006) को गया का नया डीएम बनाया गया है. इसके अलावा वे अगले आदेश तक बंदोबस्‍त पदाधिकारी, गया के अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे. वे वर्तमान में मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी सह पटना नगर निगम के आयुक्‍त पद पर कार्यरत हैं. वहीं, केशव रंजन प्रसाद (बिहार प्रशासनिक सेवा) को पटना नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है. वर्तमान में वे पर्यटन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

उधर,, डॉ प्रतिमा सतीश कुमार (2002) को वाणिज्‍य कर आयुक्‍त के रूप में वाणिज्‍य विभाग में पदस्‍थापित किया गया है. वर्तमान में वे सामान्‍य प्रशासन विभाग में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की अपर मिशन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. पंकज कुमार पाल (आईएएस 2002) को मुंगेर प्रमंडल आयुक्‍त के पद पर भेजा गया है. वर्तमान में वे श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर हैं.

 भारतीय पुलिस सेवा

दिनेश कुमार सिंह (1987) को एडीजी प्रशिक्षण, आलोक राज (1989) को एडीजी रेलवे बिहार, जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी विशेष शाखा के पद पर पदस्‍थापित कर दिया गया. सुनील कुमार (1993) को निगरानी अन्‍वेषण आयोग में एडीजी और जितेंद्र कुमार (1993) को एससीआरबी, तकनीकी सेवाएं व आधुनिक बिहार में एडीजी के पद पर पदस्‍थापित किया गया है. अमित कुमार (1994) को गृह विभाग में विशेष सचिव, पंकज कुमार दाराद (1995) को दरभंगा प्रक्षेत्र का आईजी बनाया गया है. इसके अलावा कमल किशोर सिंह (1996) को आईजी प्रोविजनिंग और पारस नाथ (1996) को आतंकवाद निरोधक दस्‍ते के आईजी के प्रभार में रहेंगे.

रत्‍न संजय कटियार (1998) को आईजी मद्य निषेध, प्रदीप कुमार (1998) को आईजी अपराध अनुसंधान, मो. रहमान (2000) को आईजी तकनीकी सेवाएं व वित बनाया गया है. वहीं, विनय कुमार (2004) को मगध क्षेत्र का डीआईजी, विजय कुमार वर्मा को (2004) को सारण क्षेत्र का डीआईजी, कुमार एकले (2014) को शाहाबाद क्षेत्र का डीआईजी, रत्‍नमणि संजीव (2004) को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा में डीआईजी सह उप महासमादेष्‍टा, राजेंद्र प्रसाद (2004) को बिहार सैन्‍य पुलिस उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर का डीआईजी और सुरेश प्रसाद चौधरी (2004) को कोसी (सहरसा) क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.

इसके अलावा जमुई के एसपी जयंतकांत (2009) को बेतिया, पश्चिम चंपारण का एसपी बनाया गया है. गौरव मंगला (2013) को सिटी एसपी गया, जगुनाथ रेड्डी (2013) को एसपी जमुई और मृत्‍युंजय कमार को सुपौल का एसपी बनाया गया है. वहीं राकेश कुमार (2013) को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया.

By Editor