ओ आलम की जगह बी. केजो नागलैंड के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये हैं.आलम के 31 दिसम्बर को रिटायर करने के बाद केजो 1 जनवरी 2013 को पदभार संभालेंगे.

ओ आलम ने 39 वर्ष सेवायें दी

केजो 1978 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह नागलैंड में सिविल डिफेंस के डीजीपी रह चुके हैं.

इसे से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम में ओ आलम को विदाई दी गई.

इस समारोह में प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एलटी लोथा ने कहा- “आलम के जैसा अधिकारी हमें अपने आसपास कोई और नहीं दिखता.उन्होंने अपने 39 वर्ष के कार्यकाल में दुलर्भ मिसालें कायम की हैं.नागलैंड पुलिस के इतिहास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता”.

लोथा ने आलम के योगदान को याद करते हुए कहा- “नागालैंड पुलिस आलम के योगदान को अपनी सर्वोत्तम परम्परा के रूप में याद करेगी और मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी परम्परा को आगे बढ़ाते रहेंगे”.

इधर राज्य के डीजीपी का पद संभाल रहे बी.केजो मेघालय से डिपुटेशन प्राप्त करके आये हैं. और उनका कार्यकाल 2014 तक का होगा.

By Editor