उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने  मुज़फ़्फ़रपुर स्थित एस के एम एच में सीतामढ़ी बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया तथा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 44 घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया.

मोदी ने इस दौरान अस्पताल प्रशासन से इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा.

गौरतलब है कि शनिवार शाम छह बजे यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फुट नीचे जा गिर गयी थी. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई.  साथ ही 45  लोग जख्मी हो गए.

घटना के दूसरे दिन भी कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हादसा रुन्नीसैदपुर के भनसपट्टी लाइन होटल के पास एनएच -77  (मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी) पर हुआ। इसपर राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है

By Editor