बिहार में मिलेगा आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कृषि रोड मैप का प्रजेंटेशन, जल्द जारी होगा ड्राफ्ट, कृषि रोड मैप के ड्राफ्ट जारी होने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में होगा किसान समागम, लिये जायेंगे सुझाव, कृषि रोड मैप पर सुझाव लेने के लिए होगा लोक संवाद
पटना

बिहार में मिलेगा आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा

कृषि रोड मैप 2017-22 को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विभिन्न विभागों ने प्रेजेंटेशन दिया. विभागों कृषि रोड मैप के लक्ष्य के साथ-साथ उपलब्धियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में साढ़े चार घंटे चली इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार सब्जियों के उत्पादन में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्राथमिकता दी जाये. इसके लिए कृषि विभाग को अपनी मानसिकता बनानी चाहिए और इसे बढ़ावा देना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप का ड्राफ्ट जारी होने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में राज्य के सभी जिलों के किसानों का ”किसान समागम” कराया जाये और उनके सुझाव भी लिये जायें. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि रोड मैप पर सुझाव देने के लिए लोक संवाद का भी आयोजन किया जायेगा. कृषि रोड मैप पर सुझाव देने के लिए लोक संवाद के आयोजन की तारीख की घोषणा सरकार अखबारों के जरिये करेगी.

By Editor