भजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधीन में तकरार मच गया है. भाजपा द्वारा नीतीश सरकार के अभियान को समर्थन देने पर पहले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और फिर अब लोजपा ने  ऐतराज जता दिया है.nda

गौरतलब है कि भाजपा ने शराबबंदी पर 21 जनवरी को विश्व का सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाये जाने के अभियान में समर्थन देने का ऐलान किया है इस पर उसके दो गठबंधन सहयोगियों ने ऐतराज जता है.

पूर्व सीएम और हम नेता जीतन राम मांझी के बाद  लोजपा ने भी बीजेपी के इस फैसले पर ऐतराज़ जाताया है.  बुधवार को जीतन राम मांझी ने कहा था कि जो भाजपा राज्य सरकार की शराब नीति को तालिबानी नीति घोषित कर चुकी थी उसी ने शराबबंदी के समर्थन में कूदने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा था कि भाजपा को गठबंधन नीति का पालन करना चाहिए.

उधर केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि एनडीए में सामूहिक फ़ैसला होना चाहिए. मैंने कल इस मसले पर सुशील मोदी से बात की है.

पासवान ने कहा कि लोजपा ने मानव श्रृंखला के समर्थन पर अब तक फ़ैसला नहीं लिया है और ये फैसला 14 जनवरी को लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का तुग़लकी क़ानून है.

फाइल फोटो

 

 

By Editor