बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी पटना में गांधी मैदान स्थित बापू सभागार के पीछे निर्मित ‘सभ्यता द्वार’ का उद्घाटन करेंगे. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट माना जाता है, जो मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और नयी दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर गंगा के तट पर बनाया गया है. उद्घाटन के बाद लोग हरियाली और रोशनी के साथ चमचमाते सभ्यता द्वार को देख पायेंगे. 

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि बापू सभागार और ज्ञान भवन के बीच गंगा के तट पर सभ्यता द्वार सज-धज कर पूरी तरह तैयार है. ‘सभ्यता द्वार’ में पत्थर लगाने का काम पूरा होने के साथ लाइटिंग का काम भी पूरा हो गया है. 32 मीटर ऊंचा और आठ मीटर चौड़ा सभ्यता द्वार के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आज शाम इसका उद्घाटन होना है.

बिहार के गौरव को याद दिलाने वाला यह ‘सभ्यता द्वार’ पटना का नया लैंड मार्क हो सकता है, जिसके उपर महापुरुषों की उक्तियां लिखी गयी है. एक तरफ महात्मा बुद्ध और सम्राट अशोक, तो दूसरी तरफ महावीर और मेगास्थानीज की उक्ति को स्थान दिया गया है.

By Editor