रुपये बांटते कैमरे कैद भाजपा प्रत्याशी

यूपी में चुनाव प्रचार की सरगर्मी शबाब पर है.  ऐसे में भाजपा प्रत्याशी मतदाताओं को 500 के नोट देते कैमरे में कैद हो गये.वीडियो वॉयरल होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

रुपये बांटते कैमरे कैद भाजपा प्रत्याशी
रुपये बांटते कैमरे कैद भाजपा प्रत्याशी

यह वीडियो बांदा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी का है.

नेशनल दस्तक मुताबिक, यूपी के बांदा से भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी चुनाव प्रचार के दौरान 500-500 रूपये के नोट बांटते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हुए हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के हाथ में 500 के नोट भी थमा दिए. जिसका विडियो वायरल हो रहा हैं.

यूपी में ंभाजपा अपने दम पर सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि सपा ने कांग्रेस के साथ गठबनंधन किया है. दूसरी तरफ चुनवाी मैदान में बहुजन समाज पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के अलावा आरएलडी भी मैदान में हैं.

 

By Editor