हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल करते हुए आईपीएस कैडर के 35 और राज्य पुलिस कैडर के 5 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है.

डीजी(एसवीबी) को डीजी प्रिजन बना दिया गया है. जबकि एडीजी प्रिजन यशपाल सिंघल को एडीजी एसवीबी बना दिया गया है. इसी तरह आधुनिकीकरण के एडीजी मोहिंदर लाल को विजिलांस का डॉयरेक्टर बना दिया गया है. एमएस मान जो अब तक कानून व्यवस्था के एडीजी थे, को मानवाधिकार विभाग सौंपा गया है.

बीके सिन्हा को होमगार्ड का एडीजी बनाया गया है. इसी तरह केके सिंधु को विजिलांस में एडीजी बनाया गया है. व ह गुड़गांव में रहेंगे. केके शर्मा के जिम्मे कानून व्यवस्था सौपा गया है. वी कामराज आईजी टेलकॉम के रूप में काम करेंगे.

इसी तरह राज्य पुलिस कैडर में पतराम सिंह जो अभी तक एसपी क्राइम के रूप में काम कर रहे थे, अब एसवीबी में एसपी के रूप में काम करेंगे. रेवारी के एएसपी बलवान सिंह अब जिंद के एसपी होंगे. राजेश दुग्गल अब डीसीपी क्राइम का पद संभालेंगे.

By Editor