बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने आज कहा कि रविवार को हुए लोक सभा की एक और विधान सभा की दोनों सीटों पर राजद के उम्‍मीदवार की जीत तय है. वे आज राजद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और अशफाक करीम राज्‍य सभा के लिए नामांकन के दौरान विधान सभा पहुंची थीं. 

नौकरशाही डेस्‍क

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने लालू प्रसाद और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को भी जवाब दिया और कहा कि हम पर परिवारवाद का आरोप लगता है. मगर देखिए, राज्‍य सभा के उम्‍मीदवारों में हमारे परिवार से कोई नहीं है. इसलिए राजद ने अपने कार्यकर्ताओं में भरोसा जताया है और मनोज झा और अशफाक करीब को राज्‍य सभा भेज रही है.

वहीं, राज्‍य सभा के लिए नामांकन करने के बाद विनोद झा ने राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद और राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राबड़ी देवी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि मैं पार्टी का अदना सा नेता और कार्यकर्ता हूं. मुझे उम्‍मीदवार बनाकर उन्‍होंने सामाजिक न्‍याय का एक बड़ा संदेश दिया है. तो अशफाक करीम ने भी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का आभार जताया और लोगों के लिए काम करने का वादा किया.

By Editor