बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने पटना जिले के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक सह आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के महानिदेशक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के रमनीबिगहा गांव के रहने वाले परिवादी लव प्रसाद ने विभाग में एक शिकायत दर्ज करायी थी कि श्री प्रसाद ने पिछले दिनों कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था और इसका प्रतिवेदन मसौढ़ी के अनुमंडलाधिकारी को नहीं भेजने के एवज में 35 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद इसके सही पाये जाने पर विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

श्री कुमार ने बताया कि इस टीम ने श्री प्रसाद को परिवादी से बतौर रिश्वत 24 हजार रूपये लेते हुए उनके धनरुआ स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक को पूछताछ के लिए यहां ब्यूरो मुख्यालय लाया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें पटना स्थित सतर्कता की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 86 भ्रष्ट लोक सेवकों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है।

By Editor