अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने आज कहा है कि वक्फ बोर्ड संपत्ति की देख-रेख के लिए एक समिति गठित की जायेगी ।  श्री गफूर ने पटना में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्ति की देख-रेख के लिए शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि यह समिति बोर्ड का लेखा-जोखा और संपत्ति की निगरानी करेगा।

 
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि अकलियतों की भलाई के लिए वह ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे । उन्होंने कहा कि इस वर्ग के 80 फीसदी लोगों में शिक्षा का अभाव है और इसे दूर करने के लिए उनके द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा । उन्होंने कहा कि विद्याथिर्यों को कंप्यूटर नहीं बुनियादी शिक्षा की जरुरत है और इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।  श्री गफूर ने कहा कि मंत्रालय के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जायेगा ताकि काम के मामले में तेजी आये । एक सवाल में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

By Editor