बिहार में कांग्रेस की डावाडोल स्थिति और कठिन होती जा रही है, नौकरशाही डॉट इन को मिल रही खबरों में बताया जा रहा है कि राजद नेता व पूर्व डीजीपी आशीष रंजन को नालंदा से टिकट देने के लिए लालू प्रसाद दबाव बना चुके हैं.

इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने फैसला कर लिया था कि नालंदा से डॉ. शकील अहमद को टिकट दिया जायेगा, लेकिन समझा जाता है कि डा शकील ने नालंदा से चुनाव लड़ने का जोखिम उठाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस पर दबाव बना दिया है कि वहां से बिहार के पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा को टिकट दिया जाये.

मालूम हो कि आशीष रंजन सिन्हा कूर्मी समुदाय से आते हैं और नालंदा में इस बिरादरी की खासी आबादी है.

डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद आशीष रंजन सिन्हा लालू प्रसाद के काफी करीब हो गये थे और वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे.

लेकिन राजद से उन्हें टिकट नहीं मिल सका था. लेकिन अब खबर आ रही है कि लालू प्रसाद उन्हें नालंदा से चुनाव लड़वाने के कांग्रेस से टिकट दिलवाने की बात लगभग तय कर चुके हैं.

By Editor