बहुप्रतीक्षित तेजस ट्रेन का किराया घोषित कर दिया गया है. रेलवे के अनुसार तेजस में सफर करना शतब्दी एक्सप्रेस से तीन गुणा महंगा होगा.
सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए किराया जारी कर दिया। 
 
  रेलवे ने इस महंगे किराये का कारण बताते हुए कहा है कि वातानुकूलित डिब्बे और बेहतर यात्री सुविधाओं के चलते किराया अधिक रखा गया है. 
तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी डिब्बे में केटरिंग की सुविधा के साथ सफर करने की लागत 2,680 रुपए है जबकि एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति ये लागत 1,680 रुपए है। ये कीमत उसी रूट से जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन से लगभग 3 गुना ज्यादा है।
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। तेजस एक्सप्रेस सोमवार को शाम 3 बजे स्टेशन से रवाना होगी।

By Editor