स्वराज अभियान, बिहार के तत्वाधान में,  पटना में ‘यूथ फार स्वराज‘ का उद्घोषण सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया.swraj.abhiyan

इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. स्वराज अभियान के बिहार प्रभारी प्रणव प्रकाश ने सभी युवाओं को ‘यूथ फार स्वराज‘ की सदस्यता प्रदान की एवं सभी को यह संकल्प दिलवाया कि वे पूरे बिहार में स्वराज हेतु आन्दोलन को आगेबढ़ायेंगे. प्रणव ने युवाओं के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी क्रांति या आन्दोलन का

आगाज युवाओं से ही होता है. यदि देश के युवा चाहें तो सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकते हैं. विभिन्न जिलों से आये युवाओं के प्रतिनिधियों ने स्वराज अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया व जनसंपर्क के जरिए स्वराज योजना को आगे बढ़ाने की बात की.

प्रणव ने कहा कि ‘यूथ फार स्वराज‘ में स्वराज की अवधारणा के साथ बेहतर विकल्प की जमीन तैयार करेगा. कार्यक्रम का संचालन कुमार कन्हैया ने किया. इस अवसर पर संजीव झा, सुजीत,रजनीश, राज कुमार पासवान, एवं कई शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

By Editor