राज्‍य सरकार ने पटना जिले के 13 प्रखंडों को मिलकार वृहद पटना बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। राज्‍य कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी। नये पटना में नागरिक सुविधाओं का भी पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। इसके साथ ही रोजगार के नए-नए अवसर सृजित करने का भी संकल्‍प लिया गया। नये पटना के प्रारूप को सार्वजनिक किया जाएगा और इस पर लोगों कर राय मांगी जाएगी।mastr p;a

 

पटना मास्टर प्लान की पहली कड़ी के तौर पर प्लानिंग एरिया को मंजूरी मिल गयी है। इसका कुल क्षेत्रफल 1167.04 वर्ग किलोमीटर है। इसमें 13 प्रखंडों बिहटा, दानापुर, दनौरा, दनियावां, फतुहा, खुसरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, पुनपुन और संपतचक के क्षेत्र को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें छह शहरी प्रशासनिक इकाइयां  पटना नगर निगम और दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ, मनेर व फतुहा नगर पंचायतें भी शामिल होंगी।

 

2001 की जनगणना के अनुसार, स्वीकृत प्लानिंग एरिया में कुल जनसंख्या 28,74,576 है, जिसमें 17,66,730 शहरी और 11,07,846 ग्रामीण आबादी शामिल है। लोगों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक सप्ताह में मास्टर प्लान का मसौदा सार्वजनिक किया जा सकता है। दो महीने में लोगों के सुझाव मिलने के बाद मसौदे में आवश्यक परिवर्तन कर अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जायेगा।

 

नया मास्टर प्लान लागू हो जाने के बाद पटना के क्षेत्रफल 114 वर्ग किमी से बढ़कर 1167 वर्ग किमी हो जाएगा। विस्तारित होने वाले क्षेत्र में यातायात के लिए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, रोड नेटवर्क और लोकल ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क विकसित किया जाएगा। रिंग रोड एक्सप्रेस वे का विकास होगा। रोड नेटवर्क के विकास के लिए 58.43 वर्ग किमी जमीन की व्यवस्था की गई है। मास्टर प्लान में 20 फीट से 80 फीट चौड़ी सड़कें बनाने की योजना है।
मास्टर प्लान के प्रारूप में चार बिंदुओं पर जोर दिया गया है। इसमें आम नागरिक सुविधाओं के व्यवस्थित विकास  पर जोर दिया गया है। पटना में शामिल होने वाले इलाके में ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम, रोड, लिंक रोड, वाटर सप्लाई, अंडरग्राउंड केबलिंग से लेकर खेल के मैदान और पार्क तक का विकास किया जाना है। इसमें नए एयरपोर्ट, औद्योगिक विकास के लिए इंडस्ट्रियल हब, पुनपुन नदी के आसपास शहरी कृषि प्रक्षेत्र का विकास और स्वच्छता कार्यक्रम के लिए भी इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट का विकास करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुहल्लों को कम्यूनिटी का दर्जा दिया गया है। फतुहा के पास डुमरी में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

 

 

 

By Editor

Comments are closed.