सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोल, 2 जी जैसे घोटालों के आरोपियों से मुलाकात के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।jpg

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इन घोटालों के आरोपियों से मुलाकात को लेकर रंजीत सिन्हा पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि वह 2 जी मामले की निगरानी कर रहा है और अगर इसे पटरी से उतारने की कोशिश हुई तो सुप्रीम कोर्ट सख्त रवैया अपनाएगा।

रंजीत सिन्हा को इस मामले में एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण का आरोप है कि रंजीत सिन्हा ने 2 जी घोटाले के आरोपियों से कई बार मुलाकात की थी और उन्होंने रिलायंस एडीएजी के खिलाफ केस भी कमजोर किया।

By Editor