रोजाना चार घंटे का मिलता है प्रशिक्षण
पटना.

कुशल युवा कार्यक्रम के पहले बैच में 1028 सफल

कुशल युवा कार्यक्रम के पहले बैच में 1100 युवा में से 1028 युवा सफल हुए है. जल्द ही सफल युवाओं को प्रमाण पत्र मिलेगा. कुशल युवा कार्यक्रम सरकार के 7 निश्चय में शामिल है. श्रम संसाधन विभाग वर्ल्ड यूथ स्किल डे 15 जुलाई को चार बैच के 25 टॉपरों को पटना में सम्मानित करेगा. पिछले साल 15 दिसंबर को सूबे के 49 केंद्रों पर कुशल युवा कार्यक्रम के पहले बैच का ट्रेनिंग शुरू हुआ था. युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद 1100 युवा परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 1028 युवक परीक्षा में पास हुए हैं. दूसरे बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों ने भी परीक्षा दे दी है. इस बैच के 6947 युवा 29 व 30 अप्रैल को हुई परीक्षा में शामिल हुए थे. दस मई तक परीक्षा परिणाम घोषित होगा.  पहले बैच के सफल युवाओं को प्रमाण पत्र संबंधित प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से दिया जाएगा. ट्रेनिंग से युवाओं का आत्मवश्विास बढ़ा है. कुशल युवा कार्यक्रम का पूरा प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाता है. नॉलेज पार्टनर द्वारा तैयार पुस्तकें और ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है. बैच को प्रतिदिन चार घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें दो घंटे क्लास रूम और दो घंटे लेबोरेटरी में समय दिया गया है.

By Editor