बिहार के बहुचर्चित BSCC पेपरलीक घोटाले के मामले में एसआईटी ने निगरानी कोर्ट में BSCC के पूर्व अध्‍यक्ष व आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार और इवैल्यूएटर अंनत प्रीत सिंह बरार समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. बता दें कि प्रश्नपत्र और आंसर लीक होने के मामले में अब तक 31 लोगों पर चार्जशीट हो चुकी है.

नौकरशाही डेस्‍क

एसआईटी ने बुधवार को जस्टिस मधुकर कुमार की अदालत में सुधर कुमार के भाई प्रोफेसर अवधेश कुमार, अवधेश कुमार की पत्‍नी मंजू देवी, सुधीर कुमार के दो भांजे आशीष और अरूण, आईटी मैनेजर नीति रंजन प्रताप सिंह, दलाल सज्जाद खान के खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चार्जशीट दाखिल किया है. सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति मिलने के बाद एसआईटी द्वारा इन पर लगभग 1200 पेज की चार्जशीट दायर हुई है.

उल्‍लेखनीय है कि साथ ही बीएसएससी मामले की जांच के दौरान एसआईटी ने आयोग द्वारा ली गई परीक्षाओं, इंटरव्यू व अन्य में जो गड़बड़ियां पायी हैं, उससे संबंधित मामले में भी एसआईटी आरोपपत्र दायर करेगी.

By Editor