रेल मंत्रालय ने नई अखि‍ल भारतीय समय सारणी ‘‘भारतीय रेल-एक नजर’’ को जारी कि‍या, जो पहली जुलाई 2013 से लागू होगा.tmetable

इसके साथ ही सभी 17 रेल मंडलों द्वारा भी अपने-अपने मंडल की समय-सारणी जारी की जाएगी, जो पहली जुलाई 2013 से लागू होंगी.ये सभी समय-सारणी रेल मंत्रालय की वेबसाईट www.indianrailways.gov.in पर उपलब्‍ध होंगी।

‘‘भारतीय रेल-एक नजर’’-2013 के कुछ मुख्‍य बिंदु नि‍म्‍नलि‍खि‍त हैं:-

1. पि‍छले कुछ वर्षों में जो प्रति‍क्रि‍याएं मि‍ली हैं, उनसे प्रेरणा लेकर कुछ वि‍शेष स्‍तम्‍भों, जैसे कि‍ समय-सारणी को कैसे पढ़ना है, गाड़ी संख्‍या की तालि‍का, मुख्‍य स्‍थानों के बीच चलने वाली गाड़ि‍यों, स्‍टेशन कोड तालि‍का, गाड़ि‍यों के नामों की तालि‍का को इस नई सारणी में रखा गया है।

2. यात्रि‍यों की जानकारी के लि‍ए अग्रि‍म आरक्षण अवधि‍, इंटरनेट के जरि‍ए आरक्षण, तत्‍काल योजना, रि‍फंड संबंधी नि‍यम, और रेल यात्रा में कौन-कौन सी रियायतें दी जाती हैं और इन सभी से संबंधित नवीनतम नियमों की जानकारी दी गई है।

3. सतर्कता संबंधी जानकारी, सार्वजनिक शिकायत प्रणाली, आपदा प्रबंधन और खान-पान सेवाओं की जानकारी भी दी गई है।

By Editor