AIMIM के फायरब्रांड नेता अकबर ओवैसी ने पांचवी बार जीता विधानसभा चुनाव, बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

अपने भाषणों से अपने समर्थकों के दिलों पर राज करने वाले अकबर ओवैसी ने चंद्रायणगुट्टा की सीट जीत ली है. यह उनकी लगातार पांचवीं जीत है.

 

अपने भाषणों से अपने समर्थकों के दिलों पर राज करने वाले अकबर ओवैसी ने चंद्रायणगुट्टा की सीट जीत ली है. यह उनकी लगातार पांचवीं जीत है.

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को अब तेलंगाना का उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है.

तेलंगाना के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अकबर ओवैसी राज्य के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. मजलिस ने टीआरएस से मिल कर चुनाव लड़ा है और रुझानों से यह साफ हो चुका है टीआरएस की वहां सरकार बनना तय है.

ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर एमआईएम ने उम्मीदवार उतारे हैं.

 

सूबे में टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला है. 11 बजे तक के रुझानों के मुताबिक के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 83 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस गठबंधन 26 और बीजेपी तीन सीटों पर आगे है.

 

 

By Editor